- Advertisement -
ऊधमसिंहनगर। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऊधमसिंहनगर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जिले के जसपुर में रिटायर्ड सैनिक ने राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना से हफ्ते भर पहले ही मृतक के भाई ने पूर्व जसपुर में तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
एक हफ्ते के भीतर एक परिवार में हुई दो आत्महत्याओं से यह मामला संगीन बन गया है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। बतौर रिपोर्ट्स, ‘वीरेंद्र कुमार उर्फ विकास चौहान पुत्र नरेश सिंह निवासी धर्मपुर जसपुर सेवानिवृत्त फौजी है। वह टांडा उज्जैन चौकी क्षेत्र के छीना फार्म के पास मकान बनाकर पिछले लगभग दो महीने से पत्नी तथा आठ साल बच्चे के साथ रह रहा था। शुक्रवार सुबह उसने अपनी लाइसेंसी राइफल से छत पर चढ़कर खुद को गोली मार ली।’ बताया गया कि इससे पहले मृतक का भाई ग्राम धर्मपुर निवासी बिजेंद्र सिंह (40) पुत्र नरेश सिंह घर से गायब हो गया था।
परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पिछले शुक्रवार को बिजेंद्र का शव का भूतपुरी स्थित रामगंगा पुल से आगे बरामद हुआ। अब हफ्ते भर के भीतर हुई दो आत्महत्याओं ने इसके पीछे की वजह सोचने के लिए लोगों को मजबूर कर दिया है। वहीं, पुलिस द्वारा भी इसके संबंध में लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
- Advertisement -