ब्रेक फेल होने से बीच सड़क पलटी वैन, तीन लोग थे सवार
Update: Sunday, February 24, 2019 @ 7:53 PM
कुल्लू। जिला मुख्यालय के साथ लगती लगघाटी के धोचक में दोपहर को चालक (Driver) की सुझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। इसमें मानगढ़ पंचायत जकड़ेल गांव के लोग वैन में सवार होकर शहर से घर जा रहे थे। इस दौरान लगघाटी के भुट्टी के समीप धोचक के पास अचानक वैन की ब्रेक फेल हो गई।
चालक ने वैन को पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया, जिससे वैन सड़क पर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों का मामूली चोटें आईं हैं। जिन्हें वहां से गुजर रहे भुंतर के स्थानीय निवासी अनिल सूद ने अपनी निजी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया। जहां पर घायल हुए रोशन लाल, आत्मा राम व एक अन्य का इलाज करवाया गया। भुंतर निवासी अनिल सूद ने बताया कि दोहपर को भुट्टी के पास अनियंत्रित हो कर वैन गाड़ी सड़क पर पल्टी, जिससे 3 लोग आंशिक रूप से घायल हो गए, जिन्हें उन्होंने अपने निजी वाहन से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि हालांकि घायलों के लिए 108 एंबुलेंस को भी फोन किया गया, लेकिन वहां से काफी देर तक कोई रिस्पोंस नहीं मिला।