- Advertisement -
धर्मशाला। लगता है Central University के निर्माण में आ रही सभी बाधाएं दूर होने वाली है। प्रदेश सरकार जल्द Central University के निर्माण संबंधी सभी औपचारिकताओं को जल्द पूरा करना चाहती है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने आज धर्मशाला के जदरांगल में प्रस्तावित Central University के निर्माण से जुड़े कार्यों की प्रगति की।
समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को अपने अपने विभागों से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर 30 अप्रैल तक Central University निर्माण के लिए चिन्हित 7272 कनाल भूमि का हस्तांतरण शिक्षा विभाग के नाम करने का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। धर्मशाला परिधि गृह में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने निर्माण की राह में पेश आ रही अड़चनों की जानकारी ली और अधिकारियों को जमीन हस्तांतरण संबंधी सभी औपचारिकताएं 30 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा Central University के लिए चिन्हित भूमि के तैयार साइट प्लान को देखा और इसे लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण, वन विभाग, विद्युत, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य कर औरCentral University प्रशासन के साथ मिलकर साइट प्लान को शीघ्र अंतिम स्वरूप देने को कहा।
- Advertisement -