- Advertisement -
रेवाड़ी। सर्व हरियाणा राजकीय कॉलेज प्राध्यापक संघ का धरना आज 17वें दिन भी जारी रहा। अस्थायी प्राध्यापकों की हड़ताल के कारण छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है, लेकिन सरकार है कि किसी की सुनने को तैयार ही नहीं है। यही कारण है कि पढ़ाई न होने से परेशान छात्रों ने आज रेवाड़ी में जुलूस निकालकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और सरकार से मांग की कि प्राध्यापकों की मांग को तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाए।
छात्रों का कहना है कि कॉलेजों में अधिकांश प्राध्यापक अस्थायी हैं और वे भी इन दिनों हड़ताल पर हैं, जिसके कारण उनकी पढ़ाई नहीं हो पर रही है। यह हाल तब है जब परीक्षाएं सिर पर हैं। वही प्रदर्शनकारी प्राध्यापकों का कहना है कि सरकार को छात्राआें के भविष्य से कोई सरोकार नहीं है, क्योंकि सरकार में बैठे लोगों के बच्चे सरकारी कॉलेज में नहीं पढ़ते। अगर उनकी मांगे नही मानी जाती हैं तो वो अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
- Advertisement -