Home » मनोरंजन » ‘सेक्शन 375’ में अपने रोल के लिए यह मुश्किल काम कर रही हैं ऋचा
‘सेक्शन 375’ में अपने रोल के लिए यह मुश्किल काम कर रही हैं ऋचा
Update: Wednesday, December 26, 2018 @ 6:17 PM
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपनी अपकमिंग
फिल्म ‘सेक्शन 375’ में अपने रोल के लिए बहुत मेहनत कर रही हैं। इस फिल्म में ऋचा एक बकील का किरदार निभाने जा रही हैं, इस रोल के लिए ऋचा को कुछ मुश्किल काम करने पड़ रहे हैं। रोल में कोई गड़बड़ न हो इसलिए ऋचा लॉ
कॉलेज जाकर टीचर्स से इस रोल के लिए तैयारी कर रही हैं।
अजय बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऋचा के साथ
अक्षय खन्ना भी प्रमुख भूमिका में हैं। इस रोल को परफेक्ट करने के लिए ऋचा ने लॉ की किताबें पढ़ी हैं। न्यायिक प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए ऋचा कुछ लॉ फर्मों में भी गईं। आपको बता दें कि फिल्म ‘सेक्शन 375’ में हमारे जीवन की कुछ घटनाओं के जरिए दिखाया गया है कि
महिलाओं की सेफ्टी के लिए कानून के महत्वपूर्ण खंड का कैसे दुरुपयोग किया जा सकता है। ऋचा ने क़ानून के लिए अपने अनुभव पर बताया कि ‘मैं यह देखना चाहती थी कि लोग मुकदमेबाजी में क्यों पड़ते हैं। लॉ स्कूल जाना एक अच्छा विचार था और उनके साथ समय बिताना बहुत मददगार रहा।’