-
Advertisement
#India_Aus : ऋषभ पंत ने छोड़े दो कैच, Fan ने लिखा ‘दिल्ली कैपिटल के कोच पॉन्टिंग से सीखो’
भारत-ऑस्ट्रेलिया (India Australia) के बीच तीसरे सिडनी टेस्ट ( Sydney Test) में बुरे कारणों से विकेट कीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम रहा। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट (Wicket) के नुकसान पर 148 रन बना लिए। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज़ पर डटे हुए हैं, लेकिन भारतीय नज़रिए से आज के दिन की सारी चर्चा विकेट कीपर ऋषभ पंत के नाम रही। ऋषभ पंत ने मैच के पहले ही दिन एक ही बल्लेबाज के दो कैच छोड़ (Two Drop Catch) दिए।
https://twitter.com/FarziCricketer/status/1347049337587519488
इसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैन्स ने ऋषभ पंत को जमकर कोसना शुरू कर दिया। भारतीय विकेट कीपर पंत ने अपना ही मैच खेल रहे कंगारू ओपनर विल पुकोवस्की (Will Pucovski) के दो कैच छोड़े। हालांकि डेब्यूटेंट विल पुकोवस्की को भी भारतीय डेब्यूटेंट नवदीप सैनी ने पगबाध आउट किया। पुकोवस्की ने 62 रन की पारी खेली।
रन आउट होते-होते भी बचे थे डेब्यूटेंट विल
विकेट कीपर पंत ने सबसे पहले पुकोवस्की को रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर जीवनदान दिया. उस समय विल पुकोवस्की 26 रन पर थे। इसके बाद मोहम्मद सिराज की गेंद पर पंत ने पुकोवस्की का कैच टपका दिया। उस समय यह कंगारू बल्लेबाज 42 रन पर खेल रहा था। हालांकि एक और मर्तबा विल पुकोवस्की रन आउट होते बाल-बाल बचे, लेकिन भारतीय फैनस ने विकेट कीपर ऋषभ पंत की खराब विकेट कीपिंग की सोशल मीडिया पर बखिया उधेड़ दीं।
Rishabh Pant should be grateful that we're not playing in India. People would have started chanting "Dhoni.. Dhoni" by now.#INDvsAUSTest
— Amber Soni (@amber_7777) January 7, 2021
एक ट्वीटर यूज़र ने तो यहां तक लिख दिया कि ‘शुक्र है कि हम इस समय भारत में नहीं खेल रहे हैं नहीं तो अभी तक लोगों ने धोनी-धोनी चिल्लाना शुरू कर दिया होता। इसके अलावा एक ओर यूज़र ने लिखा कि ‘ मैं यह बिना किसी शक के कह सकता हूं कि ऋषभ पंत विकेट कीपर नहीं है’।
Saha Drops Tough Catch , Twitter reaction :- He is old , Waste , Remove him , Bring in Pant , He is not Saha but he is Haha
Pant Drops Tough Catch , Twitter reaction :- He is cute , He is naughty , Let me quote Cricviz . https://t.co/s1bLa8orzM
— Sai (@akakrcb6) January 7, 2021
फिलहाल स्टीव स्मिथ 24 और मार्नस लाबुशैन 56 रनों पर खेल रहे हैं, जबकि पुकोवस्की डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के 92वें खिलाड़ी हैं। इसके अलावा आज के दिन में भारत की शुरुआत काफी अच्छी रही थी क्योंकि मैच के चौथे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को महज 5 रन पर चलता कर दिया था।