-
Advertisement
‘एक चादर मैली सी’ फिल्म की शूटिंग के लिए Palampur आए थे Rishi Kapoor, कांगड़ा की थी घोड़ा-गाड़ी
पालमपुर। बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर हमेशा के लिए चले गए,लेकिन उनसे जुडी कुछ यादें आज भी हिमाचल (Himachal) में ताजा हैं। ऋषि कपूर ने हिमाचल के पालमपुर (Palampur) व कुल्लू-मनाली में अपनी चुनिंदा फिल्मों की शूटिंग की थी। उनकी वर्ष 1986 में बनी एक चादर मैली सी (Ek Chadar Maili Si) फिल्म में उन्होंने मंगल का किरदार निभाया था। फिल्म की शूटिंग कांगड़ा जिले के पालमपुर के आसपास हुई थी। उसमें घोड़ा-गाड़ी कांगड़ा (Kangra) से ली गई थी।
पवन उर्फ बब्बी नाम के शख्स को अपनी घोड़ा-गाड़ी के साथ शूटिंग टीम के साथ तारागढ पैलेस के आसपास रहना पडा था। हालांकि, कांगड़ा के तहसील चैक निवासी पवन उर्फ बब्बी भी दुनिया में नहीं हैं,लेकिन उस वक्त वह भी यकायक चर्चा में आ गए थे। खैर इसी तरह ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की दो फिल्मों की शूटिंग कुल्लू.मनाली की वादियों में हुई थी। हिना और साहिबान फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता ऋषि कपूर कुल्लू.मनाली आए थे। याद रहे कि दो वर्षों तक ल्यूकेमिया से जूझने के बाद गुरुवार सुबह बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का निधन हो गया है। बुधवार रात सांस लेने में परेशानी के कारण ऋषि कपूर को एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।