- Advertisement -
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने आखिरकार अपने कैंसर (Cancer) की बात को कबूल लिया है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू (Interview) में अपनी कैंसर से जंग का अनुभव शेयर किया है। ऋषि कपूर का परिवार और वह खुद भी कैंसर की बात को फैंस से छिपा रहे थे। अभी कुछ ही दिन पहले फिल्मकार राहुल रवैल (Rahul Rawail) ने उनकी बीमारी का खुलासा किया था।
ऋषि कपूर ने इंटरव्यू में कहा- ‘यूएस (US) में मेरे 8 महीने का ट्रीटमेंट (Treatmemnt) 1 मई को शुरू हुआ था। लेकिन मुझ पर भगवान की कृपा थी। अब मैं कैंसर फ्री हूं।’ हालांकि अभी भी उनका मेडिकल (Medical) ट्रीटमेंट चल रहा है। पूरी तरह से ठीक होने में अभी उन्हें टाइम लगेगा। उनके भाई रणधीर कपूर ने कहा है कि ऋषि कपूर अगले कुछ महीने में भारत लौट आएंगे। भारत लौटने की बात पर ऋषि ने कहा- ‘मुझे बोनमैरो ट्रांसप्लांट करना है जिसमें कम से कम 2 महीने लगेंगे। बीमारी से छूटना बड़ी बात है और यह सब मेरे परिवार और मेरे फैंस की प्रार्थनाओं (Prayers) और दुआओं के कारण हुआ है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं।’
- Advertisement -