- Advertisement -
नई दिल्ली। एक्टर ऋषि कपूर के मुंहफट स्वभाव से तो सभी परिचित हैं। ऋषि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अकसर अपने दो टूक ट्वीट्स को लेकर चर्चा में भी रहते हैं। इस बार ऋषि ने आईपीएल की नीलामी को निशाने पर लिया है। उन्होंने आईपीएल की नीलामी पर ट्वीट करते हुए अपनी सलाह दी। ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा कि, ‘आईपीएल एक विचार है। ऑक्शन में महिला क्रिकेटर्स क्यों नहीं। जेंडर में भेदभाव न हो, प्लेयिंग 11 में क्रिकेट खेलने वाले देशों के मिक्स खिलाड़ी हों। क्या ऐसा है कि मुश्किल खेल पुरुष ही खेलते हैं?’ बता दें कि आईपीएलस के 11वें सीजन के लिए बेंगलुरू में दूसरे दिन भी खिलाड़ियों की ऑक्शन जारी है।
इससे पहले ऋषि कपूर ने पद्मावत के करणी सेना द्वारा किए जा रहे विरोध पर एक ट्वीट किया है, लेकिन इसे बाद में डिलीट भी कर दिया था। ऋषि कपूर ने व्यंग्य करते हुए लिखा था, रणवीर सिंह ने घोषणा की है कि यदि करणी सेना पद्मावती की रिलीज रोकती है तो वे जौहर करेंगे। ऋषि कपूर ने इसके साथ करण जौहर और रणवीर की तस्वीर भी शेयर की थी हालांकि उन्होंने बाद में इसे डिलीट भी कर दिया था।
- Advertisement -