- Advertisement -
जब भी आप कहीं बाहर रेहड़ी से सामान लेते हो तो वहीं पर सामान बेचने वालों का अपना ही अंदाज होता है, जिसे सुनकर आप उससे सामान भले ही ले या ना लें लेकिन उसका यह अंदाज देखते जरूर है। ठीक वैसे ही आप की गली -मोहल्ले में सब्जी बेचने के लिए सब्जी वाला तो आता ही होगा। वह तरह- तरह की आवाजें लगाकर सब्जियां( vegetables) बेचता है। ताकि लोग घरों से बाहर निकल कर उससे सब्जियां खरीदें।सामान बेचने वालों का अंदाज की कुछ अलग होता है।
ये धनबाद के रहने वाले रितेश पांडेय हैं। सब्जी बेचते हैं। लेकिन इनके सब्जी बेचने का तरीका इतना अनोखा है कि इन्होंने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। आपके घर में झोले भर सब्जी हो, इसके बावजूद अगर रितेश के ठेले से गुजरे तो बिना सब्जी खरीदे नहीं लौटेंगे।#Dhanbad #RiteshPandey pic.twitter.com/u3y3WUBkKD
— Prerna Sharma (@Kumariprerana12) March 20, 2021
ठीक इसी तरह से एक सब्जी बेचने वाले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल( viral) हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप को दबंग फिल्म के चुलबुल पांडे जरूर याद आएंगे। प्रेरणा शर्मा (@Kumariprerana12) ने अपने ट्विटर हैंडल से इसे वायरल किया है साथ ही कैप्शन में लिखा है – ये धनबाद के रहने वाले रितेश पांडेय हैं। सब्जी बेचते हैं। लेकिन इनके सब्जी बेचने का तरीका इतना अनोखा है कि इन्होंने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है।
आपके घर में झोले भर सब्जी हो, इसके बावजूद अगर रितेश के ठेले से गुजरे तो बिना सब्जी खरीदे नहीं लौटेंगे। पांडे जी का स्टाइल देख कर लोग उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाते और सब्जियां भी खरीदते हैं। इस वीडियो को लोग खूब लाइक व शेयर कर रहे हैं।
- Advertisement -