- Advertisement -
कुल्लू। अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनरिंग ने एलाइड स्पोटर्स में रिवर राफ्टिंग गाइड प्रशिक्षण शिविर शुरू किया। पिरड़ी में 20 युवाओं को 14 दिन के प्रशिक्षण शिविर में रिवर राफ्टिंग को लेकर गुर सिखाए गए। युवाओं को ब्यास नदी की उफनती लहरों में विभिन्न प्रकार तकनीक के द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
वॉटर स्पोर्टस के प्रशिक्षक गिम्नार सिंह ने बताया कि 14 दिन व रिवर राफ्टिंग गाइड का बेसिक कॉर्स चलाया है। इस वर्ष 60 युवाओं को इस कोर्स के तहत प्रशिक्षित किया गया है। इस कोर्स के बाद यह सभी युवा पर्यटन विभाग में अपना पंजीकरण करवाएंगे और रिवर राफ्टिंग लाइसेंस ले सकते हैं। उसके बाद रिवर राफ्टिंग पर्यटन गतिविधियों में अपना रोजगार चला सकते हैं।
रिवर राफ्टिंग गाइड प्रशिक्षु अजय ने कहा कि कुल्लू जिला में वॉटर स्पोटर्स की अपार संभावनाएं हैं, जिससे पिरड़ी के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर का रिजनल केंद्र स्थापित किया जाए। सुनील ने कहा कि कि देश के 3 राज्य उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर व हिमाचल में वॉटर स्पोटर्स गेम्स की संभावनाएं हैं। ब्यास नदी में वॉटर स्पोटर्स के खेल को बढ़ावा देने से प्रदेश देश के खिलाड़ी देश के लिए मेडल जीत सकते हैं।
- Advertisement -