- Advertisement -
road accident – बेंगलुरु। मंगलवार सुबह विजयपुरा जिले के हितनाहल्ली इलाके में हुए सड़क हादसे में दो की मौत हो गई है। यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-50 पर उस समय हुई जब एक लॉरी डिवाइडर से टकराई। टकराने से लॉरी में आग लग गई, जिसमें जलकर लॉरी चालक और एक सफाई कर्मी की मौत हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मृतकों की शिनाख्त करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं, क्योंकि दोनों पूरी तरह जल चुके हैं। उनके शव की पहचान नहीं हो पा रही है। वहीं, लॉरी का भी कुछ पता नहीं चल रहा। लॉरी के अवशेषों को क्रेन की मदद से हाईवे से हटाया गया है। विजयपुरा ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
- Advertisement -