- Advertisement -
नितेश सैनी/सुंदरनगर। चंडीगढ़- मनाली मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर एनएच-21 पर चमुखा के समीप टूरिस्ट बस और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।
आसपास के लोगों ने घायल को तुरंत सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया, जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुष्प राज (25) गांव थाटा सदर मंडी और दूसरा मृतक हरीश कुमार (28) गांव जयबाग आनी जिला कुल्लू से है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एएसपी मंडी भूपेन्द्र सिंह कवर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
- Advertisement -