- Advertisement -
बिलासपुर। कार्यकारी निदेशक हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला विवेक कुमार आज सुबह सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी का गंबरपुल के समीप एक्सीडेंट हो गया। यहां भेडली के समीप एक ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कार चालक घायल हुआ हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद घायल चालक को तुरंत 108 एंबुलेंस की सहायता से बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि कार्यकारी निदेशक हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला विवेक कुमार अपनी गाड़ी में सवार होकर बिलासपुर से स्वारघाट की तरफ जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार गाड़ी (HP 52B 0022) की ट्रक (HP 24C2723) साथ टक्कर हो गई। ट्रक स्वारघाट से बिलासपुर की तरफ जा रहा था। हादसे की वजह ओवरटेक करना बताया रहा है। गौर रहे कि कुछ दिन पहले भी इसी स्थान पर एक बाइक की टक्कर हुई थी और बाइक चालक ने स्पॉट पर ही दम तोड़ दिया था। कार के ब्रेक न लगने के कारण वह सीधे ट्रक से जा टकराई। हालांकि इस हादसे में चालक को हल्की चोटें आईं हैं। बहरहाल, हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। यह घटना मंगलवार सुबह 8:00 बजे के करीब हुआ।
- Advertisement -