- Advertisement -
बद्दी। बैरियर के नजदीक एक ट्रक ने प्रवासी मजदूर को बुरी तरह कुचल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में मजदूर की दोनों टांगों पर गंभीर चोटें आई हैं। मुकेशवर निवासी जिला बलिया यूपी आज सुबह अपनी काम पर जा रहा था तो उसी समय एक ट्रक ने उसको कुचल दिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता वह पिछले टायर की चपेट में आ गया और उसकी टांगें बुरी तरह टूट गईं।
घायल मजदूर को राजकीय प्राथमिक केंद्र बद्दी ले जाया गया जहां से उसको पीजीआई रेफर कर दिया गया। एसपी रानी बिंदू ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के विरुद्व मामला दर्ज कर लिया है।
- Advertisement -