- Advertisement -
गाजियाबाद। कहते है नजर हटी तो समझो दुर्घटना घटी। घर से सेहरा बांध दुल्हन लाने निकले बेटे को ससुराल तक पहुंचने भी नहीं मिला और बाप संग सगे संबंधियों में सात लोगों की मौत हो गई। बहरहाल, ड्राइवर की लापरवाही के चलते शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मामला यूपी के गाजियाबाद का है। यहां के अकबरपुर बेहरामपुर के रहने वाले रवि रस्तोगी की बारात नोएडा से सटे खोड़ा के लिए निकली थी। विजय नगर के पास एनएच 24 के पास जाम होने की वजह से ड्राइवर ने फोन पर बात करते हुए कार बैक की। बस इतनी सी लापरवाही की वजह से उसे पीछे का अंदाजा नहीं लग पाया और कार 20 फीट गहरे नाले में जा गिरी। हालांकि सूमो के पीछे से आ रही दूल्हे की कार में सवार लोगों ने भी लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। मरने वालों में दूल्हे के पिता, तीन मासूम सहित कई और पारिवारिक सदस्य शामिल हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालकर निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। मरने वालों में दूल्हे रवि रस्तोगी के पिता दुर्गा प्रसाद रस्तोगी, दूल्हे के बड़े पापा इंद्र प्रकाश रस्तोगी, और उनके बड़े बेटे का पूरा परिवार ही खत्म हो गया। दूल्हे के 2 भांजे भी मौत के गाल में समा गए।
- Advertisement -