- Advertisement -
गोहर। सड़क पर घूम रहे लावारिस पशुओं के कारण कई हादसे हो रहे हैं। उपमंडल गोहर में सोमवार को लावारिस पशु को बचाने के चक्कर में एक कार खाई में लुढ़क गई।गनीमत यह रही कि कार में सवार लोगों को मामूली चोटें ही आईं हैं।
जानकारी के अनुसार गोहर उपमंडल के तहत जाच बाग का निवासी कुरम देव परिवार के साथ सुंदरनगर जा रहा था। उनकी कार जैसे ही सनपालु नाले के पास पहुंची तो अचानक कार से सामने लावारिस पशु आ गया। उसको बचाने के चक्कर में कार क़रीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में कुरम देव, बबली देवी व सोमा देवी को मामुली चोटें आई है। घायलों को तुरंस प्राथमिक चिकित्सा के लिए अस्पताल पहुंचा। गौर रहे कि गोहर क्षेत्र में आवारा पशुओं की तादात सैकड़ो से अधिक है व आवारा पशुओं से क्षेत्र में ऐसे हादसे होना आम हो गए है।
- Advertisement -