- Advertisement -
नाहन। औद्योगिक नगरी कालाअंब में दर्दनाक सड़क हादसे में एक नाबालिग समेत एक अन्य युवक की मौत हो गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों Bike सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उधर, कालाअंब Police मामले की जांच में जुट गई है। हादसे में मारे गए दोनों मृतकों के शवों का नाहन अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात एनएच 07 पर उस समय भीषण हादसा हुआ जब दोनों Bike सवार कालाअंब की तरफ जा रहे थे। ओगली के समीप पहुंचते ही सामने से आ रहे एक Truck (एचआर37बी-0442) से बाइक जोरदार तरीके से टकरा गई। इस हादसे में Bike सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों मृतकों की शिनाख्त 18 वर्षीय बाबी पुत्र प्रेमपाल निवासी गांव सरोहा (बदायूं, यूपी) व 17 वर्षीय मुरारी पुत्र केवल मंडल निवासी गोगियारा, बिहार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक कालाअंब में एक ढाबे पर काम करते थे। रात को ढाबे से छुट्टी करने के बाद दोनों युवक कमरे की तरफ लौट रहे थे कि थोड़ी दूरी के बाद ही हादसे के शिकार हो गए। वहीं Truck चालक प्रकाश निवासी रेणुका को भी Police ने हिरासत में ले लिया है। उधर, कालाअंब Police मामले की छानबीन में जुट गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मामले की पुष्टि DSP हैडक्वार्टर बबीता राणा पाल ने की है।
- Advertisement -