- Advertisement -
भावानगर। सुंगरा में एक कार के गहरी खाई में लुढ़क जाने से तीन युवकों की मौत हो गई। कार में तीन ही सवार थे, तीनों अपने-अपने घर में इकलौते थे। हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों जोड़ी से निचार के लिए जा रहे थे कि रास्ते में सुंगरा में उनकी कार एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा रात दस बजे के बाद का है। हादसे का पता चलते ही पुलिस-प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कड़ी मशक्त के बाद बाहर निकाला।
उसके बाद शव भावानगर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाए गए। डीएसपी बीडी भाटिया ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, अभी इस बात का पता लगाया जा रहा है कि हादसे के कारण क्या थे। डीएसपी भाटिया के मुताबिक प्रथमदृष्टया ऐसा लग रहा है कि कार चालक ने नियंत्रण खो दिया होगा, क्योंकि सड़क किनारे लगा ड्रम भी कार के साथ ही नीचे लुढ़क गया है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में 23 वर्षीय मोहित पुत्र गोपाल निवासी भावानगर, 22 वर्षीय पंकज आनंद पुत्र रणवीर निवासी निरमंड व 24 वर्षीय दीपक पुत्र रसेई निवासी निगवाई शामिल हैं। यह सभी ऑल्टो कार (एचपी-26ए-1380) में सवार थे। कार हादसे में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
- Advertisement -