-
Advertisement
कुल्लू: चट्टान से टकराई कार, एक की मौत…3 घायल
कुल्लू। चौहकी नामक स्थान पर एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत और तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: अनियंत्रित कार ने तीन वाहनों को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार को आई चोटें
जीप में सवार वीर सिंह निवासी बडोगी डाकघर धारा तहसील भुंतर ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वो बगीचे में पौधे रोपने के बाद किराए की गाड़ी से अपने घर लौट रहा था। चौहकी के पास कुछ लोगों को उतारने के बाद चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी. तेज रफ्तार में होने के कारण चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे चट्टान से जा टकराई। चट्टाने से टकराने के बाद गाड़ी सीधे नीचे जा गिरी। हादसे के बाद चालक चेतराम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए भुंतर लाया गया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। वीर सिंह ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि चालक के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 269 और 337 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है, जबकि हादसे में तीन लोग घायल हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page