- Advertisement -
कुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू के गांधीनगर में सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार यह हादसा देर रात को हुआ। इस हादसे में हलनिवासी मुकेश राणा जब सैशन हाउस की तरफ से गाड़ी में आ रहा था तो उतराई में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिससे वह घायल हो गया और इसकी सूचना लोगों ने 108 एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर घायल को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।
एएसपी कुल्लू एनएस नेगी ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। व्यक्ति की पहचान कांगड़ा जिला के बैजनाथ के रूप में हुई है लेकिन कुल्लू के लोरन में मकान ले कर रहता था। उन्होंने बताया कि व्यक्ति गाड़ी में अकेला था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -