- Advertisement -
फतेहपुर। HRTC Busऔर Car की टक्कर में एक की मौत हो गई। हादसा टैरेस-जसूर रोड पर बुधवार दोपहर को हुआ। बताया जा रहा है कि HRTC की Busकी बस जसूर से तलवाड़ा की तरफ जा रही थी तो, वहीं दूसरी तरफ से एक सेंट्रों कार जसूर की तरफ आ रही थी। टैरेस-जसूर रोड पर दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कार चालक रणवीर कुमार पुत्र रमेश चन्द गांव जगनोली को गंभीर चोटें आईं।
प्राथमिक उपचार के बाद रणवीर को PGI चंडीगढ़ रैफर किया गया, जिसने PGI जाते हुए बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उधर, बस में बैठी मोनिका ठाकुर को मामूली चोटें आई हैं, उसकी हालत को देखते हुए BBMB अस्पताल में भर्ती किया गया है। मोनिका जवाली की रहने वाली बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -