- Advertisement -
पांवटा साहिब। भंगानी मार्ग पर हरिपुर-टोहाना में पेश आए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यहां एक हायड्रा ने साइकिल सवार को कुचल दिया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शुक्रवार रात पेश आया। हादसे में मरने वाले की पहचान बृजमोहन (55) पुत्र जगिरी निवासी शिवपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की बृजमोहन साइकिल पर सवार था और अपने घर की तरफ जा रहा था, जिसे विपरीत दिशा से आ रहे हायड्रा (HP 17C 5794) ने बुरी तरह से कुचल दिया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि हायड्रा चालक नरेश कुमार निवासी ग्राम फूलपुर, पांवटा साहिब ने शराब पी हुई थी और नशे की हालत में उसने साइकिल सवार को कुचल दिया, जिसके बाद वह हायड्रा को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिस समय हादसा पेश आया, उससे कुछ ही देर बाद एक पुलिस कर्मी वहां से गुजर रहे थे, जिसने 108 की सहायता से घायल को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान कहा कि आरोपी ड्राइवर पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
- Advertisement -