- Advertisement -
ऊना। ठठल में तेज रफ्तार एक बार फिर कहर बनकर टूटी है। हालांकि इसकी चपेट में आए स्कूटर सवार की जान तो बच गई, लेकिन वह अस्पताल में अभी भी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। बहरहाल, ठठल गांव में कार की चपेट में आने से स्कूटर सवार व्यक्ति गंभीर रूप घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए 108 रोगी वाहन धुसाड़ा की मदद दे ऊना अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ठठल निवासी 60 वर्षीय बिशन दास अपने स्कूटर में सवार होकर बाज़ार की तरफ जा रहा था, इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में घायल बिशन को गंभीर हालत में उपचार के लिए ऊना अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत ठीक न होने के चलते चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रैफर कर दिया। एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
- Advertisement -