- Advertisement -
कुल्लू। मनाली-लेह नेशनल हाई-वे पलचान के समीप पर एक तेज रफ्तार टैंकर (Tanker)ने खड़ी जीप (Jeep)को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोहतांग की तरफ से तेज रफ्तार टैंकर आया और पार्किंग में खड़ी जीप को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक राहगीर को भी चपेट में लिया। राहगीर की मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार है। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार टैंकर चालक की तलाश की जा रही है। एएसपी राज कुमार चंदेल ने मामले की पुष्टि की है। मृतक व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
- Advertisement -