- Advertisement -
Road Accident: फतेहाबाद। हादसों का प्रदेश बनते जा रहे हरियाणा में हादसों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा। बता दें कि बीते तीन दिनों अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं सोमवार सुबह फतेहाबाद के गांव जांडली के समीप हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की एक बस की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बरवाला निवासी दो युवक सुनील और परविंद्र मोटरसाइकिल से फतेहाबाद की ओर आ रहे थे।
जांडली गांव के समीप उनकी मोटरसाइकिल एक बस की चपेट में आ गई, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया और शवों को नागरिक अस्पताल भिजवाया। बहरहाल, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
- Advertisement -