- Advertisement -
सुंदरनगर। नेशनल हाइवे 21 पर कनैड़ के समीप सुबह सवेरे Car-ट्रक की जोरदार टक्कर में दो लोगों को गहरे जख्म मिले हैं। हालांकि हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सुंदरनगर अस्पताल पहुंचा। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह Car और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमे कार सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय निवासी मनोज सैनी व देवेन्द्र सैनी अपने निजी वाहन में ले गए और सिविल अस्पताल सुंदरनगर में उपचार के लिए भर्ती करवाया। बता दें कि रविवार सुबह सुंदरनगर से मंडी की तरफ जा रहे (HP72 0439) ट्रक और
मंडी से सुंदरनगर की तरफ आ रही (HP82 0152) ऑल्टो कार में आमने सामने से सीधी टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार दो युवक बुरी तरफ से घायल हो गए और ट्रक साथ लगती नाली में घुस गया, वहीं घायलों का इलाज सुंदरनगर अस्पताल में करवाया जा रहा है और दोनों घायल सुंदरनगर के भोजपुर बाज़ार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है।
- Advertisement -