-
Advertisement
पहाड़ी से पत्थर और मिट्टी गिरने से सड़क बंद
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में पिछले पांच दिन से रोजाना हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जगह-जगह पहाड़ों के दरकने व सड़कों के धंसने की घटनाएं सामने आ रही हैं। गुरुवार को दिनभर हुई बारिश के बाद लेदा से गुरकोठा वाया जनलग, घरवासडा, बरालनु सड़क लेदा के पास पहाड़ी से पत्थर व मिट्टी गिरने के कारण बंद हो गई है। पहाड़ी से रुक रुक कर मलबा गिर रहा है और अगर पहाड़ी से ज्यादा मलबा नीचे गिरता है तो लेदा-सुंदरनगर सड़क पर भी उसका असर पड़ सकता है। स्थानीय लोगों से विभाग से जल्द से जल्द सड़क मार्ग बहाल करने की गुहार लगाई है।