- Advertisement -
शिमला। सिरमौर की नौहराधार-चाबधार सड़क की मांग को लेकर तीन दिन और दो रात में करीब 124 किलोमीटर का सफर तय कर नौहराधार के युवा शिमला पहुंचे। सीएम जयराम ठाकुर से वर्षों से लंबित मांग को पूरा करने की मांग की है। बता दें कि नौहराधार-चाबधार सड़क पिछले करीब 15 वर्षों से नहीं बन पाई है। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग कई बार सड़क निर्माण की मांग सरकारों से करते आ रहे हैं, लेकिन सड़क अभी तक नहीं बन पाई है। इस पर नौहराधार के युवाओं ने पदयात्रा निकाल कर शिमला में सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष अपनी इस मांग को रखने का मन बनाया।
पदयात्रा नौहराधार से शुरू की गई और करीब 124 किलोमीटर का सफर तय कर प्रदेश सचिवालय आकर रुकी। इस दौरान युवाओं ने रेन शेल्टर में रातें बिताईं। शिमला पहुंचने पर युवा अभी तक सीएम जयराम ठाकुर से नहीं मिल पाएं हैं और सचिवालय के बाहर डेरा जमाए बैठें हैं।
पदयात्रा में आए सतेंद्र सिंह ने बताया कि यह करीब 124 किलोमीटर की पदयात्रा उन्होंने तीन दिन और दो रात में पूरी की है। वह अपने अन्य साथियों के साथ रविवार सुबह करीब 8 बजे नौहराधार से शिमला रवाना हुए थे। उन्होंने कहा कि करीब 15 वर्षों से नौहराधार-चाबधार सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। उन्हें उम्मीद है कि सीएम जयराम ठाकुर उनकी इस मांग पर गौर करेंगे और सड़क का निर्माण जल्द होगा।
- Advertisement -