- Advertisement -
जोगिंद्रनगर। देश की आन, बान व शान के लिए जब भी कोई सैनिक दुश्मन से लोहा लेते हुए शहादत पाता है तो जहां परिवार का सब कुठ लुट जाता है, वहीं सियासत की रोटियां सेंकने वाले कतई पीछे नहीं रहते। जल्दबाजी में कई तरह की घोषणाएं करके शहीद के परिवार पर मानो एहसान करते हैं। ऐसी अनेकों घोषणाएं अकसर होती रही है। बहरहाल, उपमंडल के कुठेहड़ा पंचायत के लोअर बसाही गांव के शहीद जगमोहन ठाकुर के गांव को चक्का से जोड़ने वाली कुल 1100 मीटर सड़क पिछले 14 साल से नहीं बन पाई है, लिहाजा लोग सरकारी घोषणा से बेहद खफा हैं।
फरवरी 2004 में जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में हिमाचल के तीन जवानों ने 9 आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहादत पाई थी, जिनमें लोअर बसाही का 24 वर्षीय अविवाहित युवा सैनिक जगमोहन ठाकुर भी देश पर कुर्बान हुआ था। जैक राइफल के इस शहीद की शहादत पर इलाका का बच्चा-बच्चा रोया, वहीं गौरवान्वित भी कम नहीं था। उस समय की सरकार ने चक्का से लोअर बसाही तक 1100 मीटर सड़क बनाने व उसे शहीद जगमोहन संपर्क सड़क रखने का ऐलान करके शहीद के परिजनों को सांत्वना दी थी, मगर आश्चर्य ही नहीं दुख भी है कि 14 साल बीतने के बावजूद वह सड़क अभी तक पूरी नहीं बनी। गांव के रास्ते भी आजकल इससे कहीं अच्छे माने जाते हैं। शहीद के नाम पर रोटियां सेंकने वालों का दिल इस पर कभी नहीं पसीजा। अपने माता-पिता के इकलौते बेटे जगमोहन की शहादत पर ऐसे रवैये से गांव के हजारों लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
शहीद जगमोहन के परिवार के करीबी राजेंद्र ठाकुर का आरोप है कि शहीदों के नाम पर ऐसा रवैया कतई अच्छा नहीं क्योंकि शायद भावना में बहकर किया गया ऐलान इसीलिए आज तक सिरे नहीं चढ़ सका। शहीद की मां संती देवी व अन्य परिजनों का कहना है कि उन्होंने सड़क का मामला कई बार उठाया, लेकिन कहीं पर भी इसकी सुनवाई नहीं हुई। राजेंद्र ठाकुर व संती देवी का कहना कि जहां तक सड़क 300 मीटर बनी है वहां से शहीद का घर महज 50 मीटर से भी कम रह जाता है। संती देवी का कहना है कि चक्का से शहीद के घर के पास तक जितना भी रोड बनाया गया, वह अत्यंत खस्ताहालत में है और दिखावे के लिए चक्का में लगाया गया शहीद जगमोहन संपर्क मार्ग का बोर्ड देखकर ही उन्हें शर्मिंदगी होती है।
क्या कहता है लोक निर्माण विभाग
जोगिंद्रनगर में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बलबीर ठाकुर ने बताया कि चक्का की ओर से 300 मीटर से अधिक तथा बसाही की ओर से 500 मीटर सड़क का निर्माण पूरा किया जा चुका है और अभी तक यह सारा कच्चा है। उन्होंने कहा कि बीच में लोगों की जमीन आती है और वह उसे नहीं देते, जिस कारण बीच का हिस्सा नहीं बन पाया। विधायक प्रकाश राणा ने कहा मामला उनके ध्यान में नहीं है। अगर सरकार या विभाग की ओर से कोई अड़चन होगी तो उसे वह शीघ्र दूर करवाएंगे तथा शहीद जगमोहन संपर्क मार्ग को पक्का करवाया जाएगा।
- Advertisement -