- Advertisement -
हैदराबाद। ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन यानि जीएचएमसी (Greater Hyderabad Municipal Corporation) चुनाव के चलते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) शनिवार को हैदराबाद के मलकाजगिरी क्षेत्र में रोड शो करने पहुंचे। योगी के रोड शो में भारी भीड़ जुटी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। रोड शो के दौरान लोगो को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी (BJP) के सत्ता में आने पर हम हैदराबाद का नाम बदल कर भाग्यनगर करे देंगे।
बता दें कि इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और स्मृति ईरानी हैदराबाद (hydrabad) में पहुंचकर पार्टी के लिए माहौल बनाने की कोशिश कर चुके हैं। प्रकाश जावड़ेकर ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (K. Chandrasekhar rao) की सरकार के खिलाफ कई आरोप लगाए थे। स्मृति ईरानी भी राज्य की सरकार पर जमकर बरसी।जानकारी के लिए बता दें कि ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (GHMC) की कुल 150 निकाय सीटों के लिए एक दिसंबर को मतदान होना है। पिछली बार बीजेपी को मात्र 4 सीटें मिली थी। 99 सीटें जीतकर राज्य की सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) ने मेयर पद पर कब्जा जमाया था। तब बीजेपी को सिर्फ चार और असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) को 44 सीटें मिलीं थी। हैदराबाद नगर निगम का चुनाव बीजेपी के लिए एक प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है। यहां बीजेपी के कई स्टार प्रचारक मैदान में उतर रहे हैं, जो कि अक्सर स्थानीय चुनाव में देखने को नहीं मिलता है।
- Advertisement -