-
Advertisement
Haryana : चिकित्सा सुविधाओं के लिए काम आएंगी Roadways buses, जानें क्या होगा काम
चंडीगढ़। हरियाणा में लॉक डाउन (Lock down) के दौरान किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी ना हो इसके लिए मोबाइल क्लिनिक सुविधा शुरू की जाएगी। इस सुविधा के तहत रोड वेज़ बसों (Raodways Buses) को उपयोग में लाया जाएगा। संकट समन्वय समिति की बैठक के दौरान मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने नोडल अधिकारियों से चिकित्सा तैयारियों पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी : अब गाड़ी में बैठे-बैठे हो पाएगा Coronavirus का टेस्ट, ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देशों में कहा है कि, ‘मोबाइल ओपीडी की सुविधाबढ़ाई जाए। खरीद को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाए जाएं। उन्होंने फसल खरीद को लेकर किसानों व श्रमिकों के आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या न आए, इसके लिए नाकों पर डयूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश देने की अपील की। मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने जिलों में उद्योगपतियों, व्यापारियों से बातचीत कर एक कार्ययोजना तैयार की जाए कि अगर वे सभी अपने कारखानों या फैक्ट्रीयों में श्रमिकों के रहने व खाने-पीने का प्रबंध करते हैं तो वे सभी अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं।