- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/इंदौरा। पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक दुकानदार से पिस्तौल (Pistol) की नोक पर लूट (Robbery) हुई है। लुटेरे दुकानदार से हजारों रुपए, कलाई घड़ी, गले से चेन व हाथ से अंगूठी लूट कर ले गए हैं। शिकायतकर्ता पठानकोट का रहने वाला है और डमटाल में एक दुकान चलाता है। लूट के बाद आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपुर (DSP Nurpur) साहिल अरोड़ा ने बताया कि संयम मारवाह पुत्र सुनील मारवाह निवासी लक्ष्मी पैलेस पुरानी सब्जी मंडी पठानकोट (पंजाब) ने पुलिस थाना इंदौरा में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। बताया है कि वह डमटाल में एसके लाइम स्टोर के नाम से दुकान चलाता है। उसने बताया कि जब वह रात को अपने कैबिन में हिसाब-किताब कर रहा था तो 3 युवक हाथ में पिस्तौल लिए आए। उन्होंने दुकान का शीशा तोड़ा और पिस्तौल दिखाते हुए उसकी जेब से पर्स निकाला व उसमें लगभग 4 हजार रुपए, गले से चेन, कलाई की घड़ी, हाथ की अंगूठी व गल्ले में रखे 30 हजार रुपए निकालकर बाइक पर बैठकर पठानकोट की तरफ चले गए। डीआईजी संतोष पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर उक्त अज्ञात 3 लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 382, 34 के अंतर्गत पुलिस थाना इंदौरा में मामला दर्ज कर लिया है। आगामी छानबीन जारी है।
- Advertisement -