- Advertisement -
Robbery: मोहिंद्र भारती/ रेवाड़ी। रोहतक नेशनल हाई-वे 71 पर रविवार रात तीन बदमाशों ने पट्रोल पम्प पर लूट की और फिर आसानी से मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एनएच-71 पर गांव चांदनवास के नजदीक स्थित शीतल फिलिंग स्टेशन को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया और लूट की वारदात को अंजाम दिया।
Robbery: दरअसल रविवार रात सुखराम नाम के सेल्समैन रोजाना की तरह गाड़ियों में पट्रोल डाल रहा था, तभी एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर और बैक में 500 रुपए का पट्रोल डालने को कहा । सुखराम ने जैसे ही पट्रोल डाला उसके बाद बदमाशों ने सेल्समैन के सिर पर पिस्तौल तान दी। इस घटना में सुखराम से 80 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए हैं। लुटरे रेवाड़ी की तरह से आए थे और रोहतक की तरफ फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -