- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) पिछले कई सालों से एक चोट से परेशान थे। अब इस चोट से रिकवर होने के बाद वे धमाकेदार वापसी को तैयार हैं। यह धाकड़ क्रिकेटर वापसी के बाद आईपीएल 2019(IPL2019) में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की तरफ से 24 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ खेलेंगे।
केकेआर की वेबसाइट ने दी वापसी की जानकारी
चार सालों से टखने की चोट से परेशान रहने के कारण उथप्पा क्रिकेट से दूर रहे थे। कोलकाता नाईट राइडर्स की वेबसाइट (Website) ने उथप्पा का हवाला लेते हुए बताया, ‘मैं अभी अच्छी जगह पर हूं। सच बताऊं तो चोटिल होने और सर्जरी करवाने के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा है।’ उथप्पा ने कहा, ‘चोट के कारण मेरा टखना उतना लचीला नहीं रहा। मुझे पिछले तीन या चार सालों से यह तकलीफ है। सर्जरी के बाद टखने के आसपास लचीलापन बढ़ा। मुझे उस स्थिति से निकलकर दोबारा क्रिकेट (Cricket) खेलने पर खुशी हो रही है। अधिक गेंदें खेलने और पिच पर अधिक समय बिताने पर मुझे अच्छा महसूस हो रहा है।’ बता दें कि उथप्पा ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali T-20 tournament) में रेलवे के खिलाफ 46 रन की अहम पारी खेली थी।
आईपीएल 2019 केकेआर की पूरी टीम
दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, पीयूष चावला, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी, कुलदीप यादव, नीतीश राणा, कमलेश नागरकोटी, रिंकू सिंह, निखिल नाइक, पृथ्वी राज यार्रा, श्रीकांत मुंढे, क्रिस लिन, सुनील नरेन, आंद्र रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, लॉकी फर्ग्युसन, एनरिच नॉर्च, हैरी गर्नी और जो डेनली।
- Advertisement -