- Advertisement -
रिकांगपिओ। पंजाब और चंडीगढ़ से बुलेट पर काजा घूमने निकले कांगड़ा निवासी सहित दो लोगों की मौत (Death) हो गई है। पांगी नाला में अचानक बुलेट पर चट्टानें गिर गईं, जिससे सुनील कुमार (42) पुत्र उत्तम चंद निवासी पंचरूखी पालमपुर कांगड़ा (वर्तमान में मणीमाजरा चंडीगढ़ में रहता है) व इशान (26) पुत्र सुशील शर्मा जीरकपुर पंजाब की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही शव कब्जे में लेकर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार काजा हाईवे (kaza highway) पर पांगी नाला के समीप रविवार अल सुबह चट्टानें गिरने से बुलेट सवार दो की मौत हो गई। युवक हिमाचल की वादियों में घूमने निकले थे। शुरुआती जांच के मुताबिक चलती बाइक पर पत्थर गिरे। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि काजा हाईवे को चौड़ा करने का कार्य चला हुआ है जिसमें ब्लास्टिंग (Blasting) का इस्तेमाल भी किया जाता है, इसके बाद सड़क को तो साफ कर दिया जाता है, लेकिन पहाड़ की तरफ चट्टानों का लूज हिस्सा कभी भी गिर जाता है। लैंड स्लाइडिंग की वजह से हाईवे कई बार बंद हो जाता है। शवों को पोस्टमोर्टेम लिए रिकांगपिओ लाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -