- Advertisement -
Roger Federer: लंदन। दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने रिकॉर्ड 11वीं बार विंबलडन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में स्विस स्टार फेडरर ने टॉमस बर्डिच को हराया था। खिताब के लिए उनका मुकाबला क्रोएशिया के मारिन सिलिक से होगा। अगर फेडरर बर्डिच को फाइनल में हरा देते हैं तो यह उनका 8वां विंबलडन खिताब होगा और सबसे ज्यादा बार विंबलडन टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
35 वर्षीय फेडरर ने सेमीफाइनल मैच में चेक रिपब्लिक के थॉमस बेडिर्च को सीधे सेटों में हराया, और 7-6, 7-6, 6-4 से जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। फेडरर विंबलडन के इतिहास में केन रोजवॉल के बाद पुरुष सिंगल्स के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के 39 वर्षीय रोजवॉल विंबलडन के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन तब वह जिमी कॉनर्स से हार गए थे। पूर्व अमेरिकी दिग्गज पीट सैंप्रास और रोजर फेडरर 7-7 बार विंबलडन पर कब्जा कर चुके है, अब फेडरर के सामने 8वीं बार इस टाइटल को जीतने का मौका है। फेडरर अभी तक 29वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं। वहीं क्रोएशिया के टेनिस खिलाड़ी मारिन सिलिक फाइनल मुकाबले में रोजर फेडरर के सामने होंगे। सिलिक पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के एंडी मरे को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया है।
- Advertisement -