- Advertisement -
रामपुर बुशहर। कराटे डू ऑर्गेनाजेशन ऑफ इंडिया द्वारा रामपुर में दो दिवसीय ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 6वीं डान ब्लैक बेल्ट होल्डर शिहान सुरजीत नेगी ने क्षेत्र के सीनियर ब्लैक बेल्ट प्राप्त कराटे खिलाड़ियों को काता और कुमीते की ट्रेनिंग दी। इसके साथ ही उन्हें रैफरी का भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस दौरान रामपुर के रोहित नेगी ने ब्लैक बेल्ट प्रथम डान हासिल की, जबकि अन्य वरिष्ठ कराटेकओं को डब्ल्यूकेएफ और काई के नियमों की विस्तृत जानकारी दी। शिविर में सीनियर कराटेकाओं ने खूब पसीना बहाया और कराटे के नवीनतम तकनीक सीखी। शिहान सुरजीत नेगी ने कहा कि कराटे ओलपिंक खेल के रूप में शामिल है। ऐसे में हर कराटे खिलाड़ी को कड़े परिश्रम के साथ अभ्यास करना चाहिए। देश में काई के अध्यक्ष कराटे आर त्यागराजन और भारत शर्मा द्वारा कराटेकाओं को वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। रामपुर के रोहित नेगी को ब्लैक बेल्ट टेस्ट पास करने के लिए शारीरिक और थ्योरी की कठिन परीक्षा देनी पड़ी। शिविर के दौरान सुंगरा सड़क हादसे में मारे गए कराटे खिलाड़ी पंकज आनन्द की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया। नेगी ने कहा कि पंकज आनन्द ने कई राज्य स्तरीय और कराटे आमंत्रित राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए थे। उनकी मौत से कराटे क्षेत्र में क्षति पंहुच हुई है। इस मौके पर सैंसाई विद्या लाल नेगी, सैंपई विवेक जंवाल, सैंपई पवन सैठी, सैंपई महेंद्र और सैंपई रोहित नेगी मौजूद थे।
- Advertisement -