-
Advertisement
Asia Cup Final: बांग्लादेश से हारने के बाद रोहित शर्मा ने बदल दी आधी टीम
कोलंबो। श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के खिताबी मुकाबले (Asia Cup Final Between India And Sri Lanka) में रविवार को भारतीय टीम के 6 खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में हार के बाद हार्दिक पंड्या, विराट कोहली वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को फाइनल के लिए टीम में वापस बुला लिया।
कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले श्रीलंका ने टॉस जीतकर (Sri Lanka Won The Toss And Batting First) पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, जबकि रोहित शर्मा ने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ उतरी टीम के डेब्यू स्टार तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा टीम को बाहर कर दिया है। भारत की यही कोर टीम (Core Team) भी है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के रिजल्ट का असर टूर्नामेंट पर नहीं पड़ना था, इसलिए भारत ने अपने बड़े प्लेयर्स को आराम दिया था।
यह भी पढ़े:एशिया कप के फाइनल में चोटिल अक्षर पटेल की जगह लेंगे वॉशिंगटन सुंदर
टॉस हारने का गम नहीं
मैच में टॉस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- हम भी पहले भी बल्लेबाजी करते। सूखी पिच लग रही है। यह गेंद के साथ आक्रामक होने और यह देखने का अच्छा मौका है कि मैदान में क्या है। आज हमारा काम गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना है और फिर देखना है कि हम बल्ले से क्या कर सकते हैं। दर्शक शानदार थे, दोनों टीमों को अच्छा समर्थन मिला, लेकिन श्रीलंका को शायद थोड़ा ज्यादा समर्थन है। उम्मीद है कि उन्हें एक अच्छा फाइनल देखने को मिलेगा। आखिरी गेम में आराम के बाद हर कोई वापस आ गया है।
दर्शकों के उत्साह से खुश दिख श्रीलंकाई कप्तान
दासुन शनाका ने कहा- हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। अच्छा विकेट लग रहा है, दोपहर में कुछ टर्न आएगा। पिछले साल हमें इतनी भीड़ नहीं मिल पाई थी, लेकिन इस बार हम सचमुच भाग्यशाली हैं। मैं युवाओं से बहुत खुश हूं। वेलालागे, पथिराना, समरविक्रमा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। यह एक अच्छी टीम है और परिणाम सामने हैं, यह विश्वकप के लिए अच्छा प्रोत्साहन है। एक बदलाव- तीक्ष्णा बाहर, हेमंथा अंदर।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डि सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।