- Advertisement -
शिमला/कुल्लू। बीआरओ ने कड़ी मेहनत कर रोहतांग दर्रे को मंगलवार शाम को बहाल कर दिया है। बीआरओ के जवानों ने माइनस डिग्री में देर रात तक काम कर इस मार्ग को बहाल किया। हालांकि मार्ग पर फिसलन को देखते हुए अभी तक वाहनों को इस मार्ग से गुजरने की अनुमति नहीं दी गई है। वहीं दुसरी ओर प्रदेश में खिली धूप का आनंद ले रहे लोगों के लिए बुरी खबर है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। हालांकि बुधवार को मौसम साफ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 21 से 23 नवंबर तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। वहीं मंगलवार को शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।
बीआरओ ने सोमवार को ही दर्रे से बर्फ को हटा दिया था लेकिन रात को राहनीनाला में आई तेज हवाओं से एक बार फिर सड़क पर बर्फ की चादर बिछ गई। जिसके चलते बीआरओ के जवानों को मंगलवार को एक बार फिर से नए सिरे से बर्फ हटाने की मुहिम शुरू करनी पड़ी। वहीं, 38 बीआरटीएफ के कमांडर कर्नल उमाशंकर स्वयं स्थिति का जायजा लेने कोकसर रवाना हुए। बचाव चौकी कोकसर के प्रभारी पवन ठाकुर ने बताया कि रोहतांग दर्रा बहाल हो गया है। लेकिन फिसलन और तापमान में गिरावट के चलते वाहनों को कोकसर से ही केलांग के लिए वापस भेजा गया है। मौसम साफ रहने पर बुधवार को वाहनों को भेजे जाएंगे। बीआरओ के कमांडर उमाशंकर ने बताया कि मंगलवार शाम से पहले दर्रा को बहाल कर दिया है। दर्रा से बर्फ को हटाने के लिए तीन दिनों से अभियान चल रहा है।
- Advertisement -