-
Advertisement
कल शाम तक बहाल होगा Rohtang दर्रा, बर्फबारी के कारण 6 माह से था बंद
कुल्लू। सुप्रसिद्ध रोहतांग दर्रा रविवार तक बहाल हो जाएगा। कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय (Dr. Ramlal Markandey) ने शनिवार को सीमा सड़क संगठन के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर एमएस बाघी के साथ रोहतांग बहाली के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंत्री को अवगत करवाया कि रविवार सांय तक रोहतांग दर्रें (Rohtang Pass) से बर्फ को पूरी तरह हटा दिया जाएगा और दोनों छोर मिल जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Kullu में फंसे लाहुलवासियों का इंतजार खत्म, 140 की हुई घर वापसी
लाहुल घाटी को शेष विश्व से जोड़ने वाला रोहतांग दर्रा पिछले लगभग 6 माह से भारी बर्फबारी के कारण बंद था और सीमा सड़क संगठन ने दिन-रात कार्य करके दोनों छोर को मिला दिया है। इसके लिए डॉ. मार्कंडेय ने ब्रिगेडियर बाघी तथा उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि घाटी के हजारों लोगों की निगाह मार्च महीने से लेकर हर समय रोहतांग बहाली पर होती है।
उन्होंने कहा कि रोहतांग का संबंध जनजातीय जिला लाहुल (Lahaul) की आर्थिकी से भी जुड़ा है। बड़ी संख्या में घाटी के लोग जो सर्दियों में निचले क्षेत्रों में आ जाते हैं, फसल बीजाई के कार्य के लिए रोहतांग के खुलने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसके अलावा घाटी के पर्यटन को भी रोहतांग बहाली के बाद चार चांद लग जाते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
https://www.bhushanjewellers.com/