- Advertisement -
नई दिल्ली। पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के 9 वर्षीय बेटे ने मंगलवार को इंस्टाग्राम (Instagram) जॉइन किया और 24 घंटे से ज़्यादा समय के भीतर उनके 10 लाख फॉलोअर्स (1 Million followers) हो चुके हैं। रोनाल्डो-जूनियर ने खुद को 4 भाषाओं (इंग्लिश, स्पेनिश, पुर्तगाली और इतालवी) में इंट्रोड्यूस करते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया जिसे अब तक 35 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।
बात दें कि हॉपर एचक्यू की एक स्टडी के अनुसार, क्रिस्टियानो रोनाल्डो जुवेंटस के लिए खेलने से अधिक अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से कमाते हैं। क्रिस्टियानो ने पिछले साल भर में पेड इंस्टाग्राम पोस्ट से $47.8 मिलियन कमाए, जबकि जुवेंटस में उनका सालाना पैकेज $34 मिलियन है। स्टडी के अनुसार, रोनाल्डो को इंस्टाग्राम पर प्रति विज्ञापन पोस्ट के लिए औसत $9,75,000 मिलते हैं। बात दें कि फॉलोअर्स के मामले में इंस्टाग्राम पर्सनलिटी के तौर पर भी रोनाल्डो नंबर 1 पर हैं। इंस्टाग्राम पर रोनाल्डो के कुल 205 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
- Advertisement -