-
Advertisement
रोनाल्डो ने खरीदी दुनिया की सबसे महंगी Car, पहले भी खरीद चुके हैं इस कंपनी की गाड़ी
नई दिल्ली। पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने 75 करोड़ रुपए की कीमत वाली दुनिया की सबसे महंगी कार बुगाटी ला वाओएवर (Bugatti La Voiture Noire) खरीदी है। रोनाल्डो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कार की फोटो शेयर की है। रोनाल्डो की इस कार पर सीआर 7 लिखा हुआ है। बता दें रोनाल्डो के गैराज में 264 करोड़ रुपए की कार खड़ी हुई हैं।
https://www.instagram.com/p/CDUDM7XgxH3/?utm_source=ig_web_copy_link
इससे पहले रोनाल्डो ने इसी कंपनी की 19 करोड़ की कीमत वाली फ्रेंच कार ‘बुगाटी शिरॉन’ खरीदी थी। रोनाल्डो ने ‘बुगाटी शिरॉन’ चलाते हुए अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की थीं। गौरतलब है कि ‘बुगाटी शिरॉन’ कार सिर्फ 42 सेकेंड में ही 261 मील प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है।
यह भी पढ़ें: भारत में शुरू हुई Ducati Panigale V2 की प्री-बुकिंग; जानें कीमत और खासियत
वहीं, इस बार जो कार रोनाल्डो ने खरीदी है उसे बनाने वाली कंपनी ने ऐसी 10 कारें ही बनाई हैं। बुगाटी ला वाओएवर (सेंटोडिसी) को खरीदने के लिए उन्होंने लगभग 8।5 मिलियन यूरो (लगभग 75 करोड़ रुपए) की कीमत चुकाई है। रोनाल्डो की नई कार बुगाती ला वोईतुर नोइर की बात करें तो ये कार नहीं तूफान है। इस कार की टॉप स्पीड 380 किमी। प्रति घंटा है। ये कार महज 2.4 सेकेंड में 60 किमी का सफर तय कर सकती है।
https://www.instagram.com/p/BZl9v6YFStc/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें इस कार को दुनिया में सिर्फ 10 लोग ही खरीद सकते हैं और रोनाल्डो ने इसे अपना बना लिया है। बता दें रोनाल्डो के पास बुगाती वेरॉन ग्रैंड स्पोर्ट, फरारी 599 जीटीओ, लैंबॉर्गिनी एवेंटेडॉर, मैक्लैरेन एमपी4 12 सी जैसी कार हैं, जिनकी कुल लागत 264 करोड़ रुपए है।
https://www.instagram.com/p/B7rBlGiAprc/?utm_source=ig_web_copy_link