- Advertisement -
कटरा। जम्मू-कश्मीर के रियासी सेक्टर में माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा से भैरो घाटी तक के लिए रोप वे की सोमवार से शुरुआत हो गई। इस रोपवे सुविधा का काफी वक्त से इंतजार किया जा रहा था। राज्यपाल सत्यपाल मलिक राजभवन ने इसका उद्घाटन किया।
रविवार को रोपवे का ट्रायल किया गया था, जिसमें करीब तीन हजार श्रद्धालुओं ने इसका निशुल्क लाभ उठाया। सोमवार को शुभारंभ के बाद से अब यात्रियों को इस सेवा के लिए 100 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। वैष्णो देवी-भैरो घाटी रोपवे के ट्रायल से पहले रविवार को भवन में पूजा अर्चना की गई। इस पूजा में श्राइन बोर्ड के सीईओ सिमरनदीप सिंह और एसडीएम भवन नरेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। वैष्णो देवी-भैरो घाटी रोपवे का ट्रायल दोपहर से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चला। रोपवे के शुरु हो जाने से भैरों घाटी में भक्तों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी हुई है।
- Advertisement -