- Advertisement -
धर्मशाला। रोटरी क्लब धर्मशाला व इनरव्हील क्लब ने धर्मशाला में कंडी गांव में होटल द पवेलियन के पास पौधारोपण (Plantation) किया। इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने 24 औषधीय पौधे रोपित किए। इस अवसर पर राजिंदर रुस्तगी, वाईके डोगरा, तेज सिंह, अश्वनी कॉल, राजेश वर्मा व् इनरव्हील क्लब की रंजू रुस्तगी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
- Advertisement -