- Advertisement -
पालमपुर। रोटरी क्लब पालमपुर (Rotary Club Palampur) ने स्वरोजगार में स्थापित करने हेतु पांच महिलाओं को सिलाई मशीनें (Sewing Machine) भेंट कीं। रोटरी भवन पालमपुर में एक सादे समारोह में क्लब के प्रधान डॉ. विवेक शर्मा व सचिव केके शर्मा व अन्य रोटेरियन व रोट्रेक्ट क्लब जीजीएसडी कॉलेज राजपुर तथा सत्यमरथ संस्था पालमपुर की अध्यक्ष सुरेश अवस्थी व सदस्यों की उपस्थिति में मुख्यतिथि जिला 3070 गवर्नर सुनील नागपाल ने पांच मेहनकश महिलाओं को यह सिलाई मशीनें भेंट कीं।
- Advertisement -