-
Advertisement
Royal Enfield और Trimph दे रही हैं अपने वाहनों पर अब तक का सबसे धांसू ऑफर
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी (CoronaVirus) के कारण जहां आर्थिक स्थिति खराब हुई है वहीं इसका असर ऑटो सेक्टर पर भी पड़ा है। लॉक डाउन के कारण ऑटो कंपनियों की कमाई नहीं हो पाई है। ऐसे में कंपनियां अपनी सेल्स को बढ़ाने के इरादे से कई तरह के शानदार ऑफर दे रही हैं। और सबसे ख़ास बात यह है कि यह ऑफर आपको Royal Enfield और Trimph जैसी मोटरसाइकिल कंपनियां लाई हैं। अपने ऑफर्स में ये कंपनियां Zero Down Payment, EMI जैसे कई ऑप्शन भी ग्राहकों को दे रही हैं।
यह भी पढ़ें: Operation Blue Star की बरसी पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में लगे ‘खालिस्तान समर्थित’ नारे
Royal Enfield ने पुरानी बुलट की वैल्यू को डाउन पेमेंट की तरह इस्तेमाल करके नई बुलट लेने का भी ऑप्शन दिया है। वहीं Triumph Motorcycles भी ग्राहकों के लिए ‘Free 3 EMIs offer’ लाई है यानि नई मोटरसाइकिल खरीदने पर कंपनी पहले 3 किश्ते माफ कर रही है।इन दोनों कंपनियों के अलावा टीवीएस मोटर्स (TVS motors) भी रेस में हैं। अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए टीवीएस मोटर्स ने XL 100 मोपेड दोपहिया के लिए बाय नाऊ पे आफटर (Buy now pay after 6 month) 6 मंथ नाम से नई स्कीम पेश की है। इस योजना के साथ कोई ग्राहक अपनी ज़रुरत के लिए एक्सल 100 को खरीद सकता है और 6 महीने बाद उसका किश्तों में उसका भुगतान कर सकता है। यानी ग्राहक को 6 महीने तक कोई किश्त नहीं देनी होगी।