- Advertisement -
नई दिल्ली। आयशर मोटर्स के आइकॉनिक ब्रैंड रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ऑटो सेक्टर में चल रही मंदी के दौर से खुद को निकालने के लिए नई प्लानिंग के तहत भारतीय बाजार (Indian Market) में एक 250 सीसी की बाइक (Bike) लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिससे कंपनी अपना मार्केट शेयर और वॉल्यूम बढ़ा सके। बताया गया कि फिलहाल रॉयल एनफील्ड की 250cc मोटरसाइकिल प्लानिंग वाली स्टेज पर है और इसे बाजार में आने में थोड़ा वक्त लगेगा। वहीं दूसरी तरफ बीते कुछ वक्त से कंपनी की सेल प्रभावित हुई है, जिसका प्रमुख कारण रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की कीमत का 8 से 10 फीसदी तक बढ़ना है।
कंपनी इसके साथ ही देश के कस्बाई इलाकों में 350 छोटे आउटलेट भी खोलेगी। बताया गया कि पिछले कुछ सालों में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स की ओर बढ़ने, इंश्योरेंस कॉस्ट में इजाफा और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के अनिवार्य होने से रॉयल एनफील्ड बाइक्स के दाम करीब 8-10 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। इससे आयशर मोटर्स के इस ब्रैंड का युवाओं के बीच क्रेज कुछ कम हुआ और यह अपग्रेड करने वाले ग्राहकों की पहली पसंद नहीं रहा। ऐसे में नई रॉयल एनफील्ड बाइक कीमत एक से डेढ़ लाख रुपए हो सकती है। रॉयल एनफील्ड अपने सभी मॉडल का नो-फ्रिल्स वेरियंट भी पेश करने की योजना बना रहा है। इसमें संभावित खरीदार को अपनी पसंद के हिसाब से बाइक में बदलाव कराने की सहूलियत मिलेगी। ग्राहक के पास मोटरसाइकल खरीदते वक्त अपनी पसंद का पार्ट लगवाने का विकल्प भी रहेगा।
- Advertisement -