-
Advertisement
आरपी सिंह के हाथ होगी अब हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन की कमान
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के अध्यक्ष पद के लिए आरपी सिंह को चुना गया है। करीब 22 साल बाद एचपीसीए की कमान धूमल परिवार से बाहर गई है। आज एचपीसीए के अध्यक्ष और एपेक्स काउंसिल मेंबर के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई। इस में आरपी सिंह को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए अमिताभ शर्मा, सचिव अवनीश परमार, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह और संयुक्त सचिव पद के लिए विशाल शर्मा को चुना गया है। एपेक्स काउंसिल मेंबर (Apex Council members) के लिए मनुज शर्मा व चंद्रशेखर मेहता चुने गए। सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन ही प्राप्त हुए। इस दौरान आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल (IPL Chairman Arun Dhumal) भी मौजूद रहे। निर्वाचन अधिकारी के रूप में सेवानिवृत आईएएस अधिकारी मनीषा नंदा की देखरेख में नामांकन व चुनाव की प्रक्रिया पूरी हुई। नंदा ने सभी पदों के लिए एक-एक नॉमिनेशन आने पर आज ही चुनाव परिणाम की अधिसूचना जारी कर दी। हालांकि,ये चुनाव कल होना था।
यह भी पढ़ें- अब महिला क्रिकेटर्स को भी मिलेगी पुरूष टीम के बराबर फीस,1 से सात करोड़ होगा वार्षिक पैकेज
आईपीएल चेयरमैन बनने के बाद पहली मर्तबा धर्मशाला पहुंचने पर अरुण धूमल कहा कि अगले साल से वूमेन का आईपीएल (Women’s IPL)भी करवाया जाएगा। यानी आईपीएल मेैन के साथ-साथ अगले सीजन से वूमेन आईपीएल भी होगा। रविवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Himachal Pradesh Cricket Association) की एजीएम (AGM) होने जा रही है।