बंपर वैकेंसी: एनटीपीसी के 35277 पदों पर हो रही भर्ती, ग्रेजुएट्स और 12वें पास करें अप्लाई
Update: Saturday, March 2, 2019 @ 2:53 PM
नई दिल्ली। देश भर के बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल आरआरबी (RRB) द्वारा एनटीपीसी (NTPC) के 35277 पदों पर भर्ती (Recruitment) निकाली गई है। इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और उसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इन भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन 35277 पदों में सभी पद नॉन टेक्निकल पॉप्युलर कैटेगरी के हैं। इसमें 12वीं पास के लिए 10628 पद आरक्षित हैं और ग्रेजुएट्स के लिए 24,649 पद आरक्षित हैं।
- पदों का विवरण :
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 4,319
अकाउंट्स क्लर्क- 760
जूनियर टाइम कीपर- 17
ट्रेन क्लर्क- 592
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 4940
ट्रेफिक असिस्टेंट- 88
गुड्स गार्ड- 5748
सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 5638
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 3164
सीनियर टाइम कीपर- 14
कमर्शियल अप्रेंटिस- 259
स्टेशन मास्टर- 6865
- शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों को 12वीं पास किया होना आवश्यक है और कई पदों के लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
- आयु सीमा: 18 साल से 30 साल।
- चयन प्रक्रिया: कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट और पीईटी के प्रदर्शन के आधार पर।
- कैसे करें अप्लाई: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट (http://www.indianrailways.gov.in) पर जाना होगा। उसके बाद जोनल वेबसाइट पर आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरते हुए आवेदन कर दें।